चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने रंगेहाथ दबोचा

जौनपुर।  मड़ियाहूं नगर के मोहल्ला खैरूद्दीनगंज की टीचर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया। हालांकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोर की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। उसके पास से चोरी किया गया लैपटॉप भी बरामद हुआ है। 

 चोर सबसे पहले टीचर कॉलोनी स्थित भारद्वाज  रेस्टोरेंट की बाउंड्री वाल फांदकर अंदर घुस गए। कैश बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा करीब दो हज़ार रुपये नकदी उठा लिए। यहां चोरी के बाद चोर कॉलोनी में ही मुकेश तिवारी के घर में घुस गए। यहां से चोरों ने लैपटॉप उठाया। खटपट की आवाज़ सुनकर लोग जागे तो शोर मचाने लगे। भाग रहे चोरों पर पथराव शुरू कर दिया। खुद को बचाने के लिए एक चोर निर्माणाधीन मकान में छिप गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया। चोरी की लैपटॉप बरामद करने के बाद उसकी पिटाई की। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस चोर को थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय गुप्ता बताया। कोतवाली प्रभारी मुन्नाराम ने बताया कि चोर से उसके साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

Related

news 3141829698880389586

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item