पूर्व ब्लाक प्रमुख की सड़क हादसे में मौत
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़कऊ सिंह (70) ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल उनके दामाद को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। केराकत कोतवाली के बलईपुर निवासी मुफ्तीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़कऊ सिंह अपने दामाद हेमचंद्र (50) निवासी खेवसीपुर जलालपुर व अन्य स्वजन संग पुत्रवधू की विदाई कराने बोलेरो से मऊ जा रहे थे। केराकत-देवगांव मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के पास सामने आई बालिका को बचाने में अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क किनारे 20 फीट गहरे खड्ड में जाकर पलट गई थी। उसमें सवार सभी छह लोग घायल हो गए थे। सीएचसी केराकत से रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल में हेमचंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। जिला चिकित्सालय में हालत में सुधार न होने पर रेफर किए जाने पर स्वजन बड़कऊ सिंह को वाराणसी ले जा रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। गुरुवार की दोपहर बीरमपुर गांव में गोमती नदी के किनारे उनकी अंत्येष्टि की गई। दिवंगत बड़कऊ सिंह लगातार 30 वर्ष तक अपने गांव के प्रधान रहे। 1995 में विकास खंड मुफ्तीगंज के प्रमुख निर्वाचित हुए थे। उनके बड़े पुत्र की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। छोटा पुत्र रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है।