आखिकार चौथे दिन आशिक ने माशूका को अपना लिया

जौनपुर।  आशिक को पाने के लिए उसके घर के सामने दुधमुंहे बेटे संग माशूका का अनशन पर बैठना काम कर गया। आखिकार चौथे दिन शनिवार को आशिक ने उसके साथ रहना कुबूल कर लिया, कितु उसके स्वजन नहीं माने। ऐसे में दोनों बच्चे संग घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे शरण लिए हुए हैं। 

 महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली स्थित बाजार में बीते बुधवार को माशूका अपने आशिक के घर के सामने अनशन पर बैठ गई। आशिक कमरुल वारिस मामले को तूल पकड़ते देख कहीं खिसक गया। शुक्रवार को माशूका ने अपने शौहर से तलाक ले लिया। पुलिस के हस्तक्षेप पर माशूका को आशिक की बड़ी मां के घर में शुक्रवार को पनाह मिली। इसके बाद आशिक लौटा और माशूका को अपनाने और उसके साथ जिदगी गुजारने के लिए राजी हो गया। सीओ बदलापुर चोब सिंह ने दोनों के बीच लिखित समझौता कराया।

Related

JAUNPUR 7281179555477739625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item