डंफर और ट्रक में सीधी टक्कर , चालक, खलासी जिंदा जले

जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बुधवार की रात मिट्टी लदे डंफर से टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग में झुलसने से ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं, डंपर चालक भी जख्मी हो गया। उसे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर घंटो तक आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए मिट्टी लदा डंपर मछलीशहर की ओर से जौनपुर जा रहा था। रात करीब एक बजे फतेहगंज बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डंफर में टकरा गया। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। सूचना पर 112 पीआरवी, बक्शा, सिकरारा व लाइनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

Related

JAUNPUR 660479879873092055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item