हमारी जुबान भी, हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_642.html
जौनपुर।
पूर्वांचल के चर्चित जनपद बागी बलिया जिले के मूल निवासी अंकुश सिंह जौनपुर के शाहगंज कोतवाली में पिछले एक वर्ष से तैनात है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद उसने वीडियो पोस्ट की। करीब 19 सेकेंड के इस वीडियो में वह थाने की सरकारी गाड़ी पर खड़ा और बैक ग्राउंड में अभिनेता राजकुमार की आवाज में डायलॉग जो यहां बांधा गया, समझो उसकी अर्थी उठ गई... बज रहा है।
हमारी जुबान भी, हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है, टिकटॉक पर नहीं... जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में तैनात यह सिपाही अपनी अजब गजब हरकतों और दबंग स्टाइल में लोगों से अवैध वसूली करने को भी लेकर चर्चाओं में रहा है।
उसकी दबंगई से पहले लोग चुप्पी साधे रहते थे और खौफ खाते थे। अब जब उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया तो शाहगंज इलाके के व्यापारियों ने भी मुंह खोलना शुरू कर दिया है।