सैय्यदा के लाल का नौहा लिखने वाले कमर जौनपुरी का निधन

 जौनपुर । हाय अफ़सोस मजलिसों महफिलों और शबबेदारियो की ज़ीनत विश्वविख्यात शायर इस्लाम को चौक पर सैय्यदा के लाल के चेहलुम पर "सैय्यदा के लाल का चेहलुम मनाने आयी है , आज ज़ैनब भाई पर आंसू बहाने आयी है " नौहा लिखने वाले इंकलाबी उस्ताद शायर कमर जौनपुरी का शुक्रवार को रात्रि अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया । कमर जौनपुरी के निधन से ज़िले में शोक की लहर दौड़ गयी , उनके चाहने वाले बाज़ार भुआ स्तिथ उनके आवास पर पहुँचकर परिजनों को पुरसा दिया । उनके चाहने वालों के दिल में उनकी जो जगह है वह हमेशा रहेगी और उनका कलाम नौहा यूं ही मजलिसों महफिलों और मुशायरों में पढ़ा जाता रहेगा कमर जौनपुरी ने अपने कलाम से उन्‍होंने अपनी अलग जगह बनाई थी । उनका नौहा कहने का अलग अंदाज़ था , उनके प्रशंसक उनके जाने की खबर से शोक में हैं । उनकी जो जगह लोगों के दिल में बनी हुई है, वह हमेशा रहेगी और उनका कलाम हमेशा पढ़ा जाएगा । आज भले ही कमर जौनपुरी हमारे बीच नहीं हैं , मगर उनके नौहे , उनके कलाम उनके चाहने वालों को हमेशा उनके होने का एहसास कराती रहेंगी । उनके निधन पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी , मौलाना काज़िम मेहदी उरूज ने गहरा दुःख व्यक्त किया है । कमर जौनपुरी के बेटे तनवीर जौनपुरी ने बताया कि उन्हें शनिवार को सदर इमामबारगाह में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया ।

Related

JAUNPUR 6481611421769159883

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item