बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाय : फैसल हसन

जौनपुर। अपने भाई को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति दिलाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने और बिना वैक्सिनेशन के उत्तर प्रदेश में होने वाली माध्यमिक एवं अन्य बोर्ड की परीक्षाओ को निरस्त करने की मांग को लेकर आज अध्यक्ष जिला कांग्रेस फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और अपने आक्रोश को व्यक्त किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार के आखण्ड में डूबी सूबे की सरकार न्याय के लिए उठने वाली आवाज़ को दबाने का काम कर रही हैं। लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाकर लोगो को न्याय दिलाने के प्रति संकल्पित है। कांग्रेस की आवाज़ को लाठी व मुकदमे के डर से प्रदेश सरकार दबा नही सकती। सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार व धन उगाही में लिप्त हैं और सरकार इस महामारी के वक़्त इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा कराने का निर्णय लेकर छात्रों की जिंदगी खतरे में डाल रही हैं। बिना वैक्सीनेशन के हम इसका विरोध करते हैं।

 धरने में प्रदेश सचिव राकेश सिंह "डब्बू" धर्मेंद्र निषाद, राकेश उपाध्याय उपाध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महासचिव अजय सोनकर, सरवर एडवोकेट, आज़म जैदी, अंकित राय, तौकीर खान,  दिनेश तिवारी, प्रवीण सिंह पिंटू, मोहम्मद अतीक, पंकज मौर्या, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1947107372955975685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item