जानिए क्यों हुआ दो पक्षों में ख़ूनी संघर्ष , 11 लोगो का बहा लहू
https://www.shirazehind.com/2021/06/11_28.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेख असरखपुर गांव में महिलाओं पर छींटाकशी को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में जातीय तनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्कता बरत रही है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
गांव के राधेश्याम विश्वकर्मा का आरोप है कि गत 22 जून को उनके बेटे की बरात गई थी। शाम को घर पर महिलाएं नाच-गा रहीं थीं। गांव की अनुसूचित जाति के कुछ मनचले युवक उन पर छींटाकशी कर दिए। हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया था। रविवार को उधर से गुजर रहे छींटाकशी के आरोपित युवकों को देखकर पूछताछ किए जाने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में एक पक्ष के राजेश विश्वकर्मा, उनकी पत्नी रूपा, भाई राजन के अलावा सुशीला देवी, जबकि दूसरे पक्ष के राम अचल, सविता, कैलाशी, अमृत लाल, राम अनुज, पप्पू व रामचंद्र घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए कैलाशी देवी सहित छह को लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में आक्रोश व्याप्त है। तनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।