25 जून तक हर हाल में चालू करें बाईपास : डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/06/25.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर कस्बे में बार-बार लग रहे भयंकर जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को दोपहर बाद अचानक गौराबादशाहपुर से गुजरे बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभय यादव एई और जेई कुतुबुद्दीन को निर्देशित किया कि हर हालत में 25 जून तक बाईपास को चालू कर भारी वाहनों का आवागमन बाईपास से करवाना शुरू करें। ताकि गौराबादशाहपुर कस्बे में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य और नाली का निर्माण कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। ताकि गौराबादशाहपुर कस्बे में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके। डीएम के अचानक निरीक्षण के वजह से कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही डीएम के निर्देश के बाद बाईपास के निर्माण कार्य में काफी तेजी भी देखी गई।