3 बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गयी विवाहिता
https://www.shirazehind.com/2021/06/3.html
जौनपुर। सिकरारा थाने के एक गाव में एक विवाहिता अपने 3 बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गयी जानकारी तब हुई जब पाँच साल के बच्चे की रोने की आवाज दरवाजे पर सो रहे पिता को मिली पिता अपने 2 बच्चों के साथ घर के बाहर सो रहा था । जब घर के अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी नही दिखी पहले तो सोच की कही गयी होगि लेकिन घण्टो के बाद भी उसका पता नही चला 1 दिन बात सिकारारा थाना पहुचकर पीड़ित पति ने सारी कहानी बताई ।पीड़ित पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने सारे गहने और नगदी लेकर साथ गयी है आज तक कुछ पता नही चल पाया है । जब मामंले को लेकर पीड़ित सिकरारा थांने पहुचा तो पुलिश गुमसुदी लिखकर अपना काम खत्म कर लिया है ।
अब पाँच साल के बच्चे के साथ अपनी पत्नी का तलास कर रहा है और लोगो से गुहार कर रहा है।