सुजियामऊ के वार्ड संख्या 8 व 9 का पुर्नमतदान 21 जून को
https://www.shirazehind.com/2021/06/8-9-21.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की आदेश के क्रम में विकासखंड बक्शा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजियामऊ के पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत मतपत्र लेखा के अनुसार सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 कुल 131 व वार्ड संख्या 9 में कुल 142 मत पड़े थे। मतगणना के समय मतपेटी में वार्ड संख्या 8 कुल 160 एवं वार्ड संख्या 9 में कुल 142 मत मिले। मतपत्रों के निर्गमन के आधार पर मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि अधिक पड़े कुल 29 मतपत्र जिसके पृष्ठ भाग पर वार्ड संख्या 8 अंकित है, सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान हेतु ग्राम पंचायत सुजियामऊ के पीठासीन अधिकारी को हस्तगत नहीं कराया गया जिससे निर्वाचन के समय प्रत्याशियों के बीच मतभेद होने के कारण दोनों वार्डो को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में मतगणना परिणाम रोक दिया गया था के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के उक्त पत्र के क्रम में प्राप्त निर्देश द्वारा विकास खंड बक्शा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजियामऊ के वार्ड संख्या 8 व वार्ड संख्या 9 का पुर्नमतदान 21 जून 2021 को एवं मतगणना 23 जून 2021 को संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।