भारी गहमा गहमी के बीच पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जौनपुर। भारी गहमा गहमी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला  पंचायत अध्यक्ष के लिए पांच महिलाओं ने नामाकंन कर दी है। इसमें दो प्रत्याशियों ने अपना दल एस पार्टी से पर्चा भरी है। उधर बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह, सपा प्रत्याशी निशी यादव के नामाकंन दरम्यान समर्थकों के नारेबाजी से एक बार थोड़ी देर के लिए माहौल गर्म हो गया। पुलिस कर्मियों के होश उड़ने लगा। हलांकि मौके पर मौजूद दोनों गुटों बरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप करते हुए नारेबाजी को बंद करा दिया उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 

    जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बेहद रोचक होने वाला है। अन्य जिलों में मामला आमने-सामने या त्रिकोणीय है लेकिन यहां चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना बन रही है। शनिवार को सपा से निशी यादव, अपना दल (एस) की रीता पटेल के अलावा पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य नीलम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज नीलम सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी हैं।  बता दें कि अपना दल (एस) से मैदान में उतर रहीं रीता पटेल पार्टी के जिला महासचिव राकेश पटेल की पत्नी हैं। नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम  कोर्ट में सुबह 11 बजे से शुरू हुई है, जो तीन बजे तक चलेगी। इधर, भाजपा के नाराज विधायकों ने डाक बंगले में होने वाली बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया है। खबर आ रही है कि  वह रविवार को अपना दल (एस) के साथ होने वाली सामूहिक बैठक करेंगे। इस संबंध में भाजपा का कोई पदाधिकारी अभी बोलने को  तैयार नहीं है। बताते चलें कि अपना दल एस की ही जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा ने भी दो सेट में नामांकन फार्म खरीदा है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आज तीन बजे के बाद ही पर्चो की जांच की  जाएगी। 29 जून को प्रत्याशी की नाम वापसी व तीन जुलाई को डीएम कोर्ट में मतदान व तीन बजे के बाद से मतगणना की जाएगी। सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट के पास वाले तिराहे-चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। 

Related

news 5524936677369793086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item