रिवाल्वर, तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_282.html
जौनपुर। पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से रिवाल्वर, तमंचा व कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। केराकत कोतवाली क्षेत्र की सर्की पुलिस चौकी प्रभारी राज नारायन चौरसिया और हमराही कांस्टेबलों ने बसगित गांव के पास से आरोपित साहुल कुमार भौरा गांव निवासी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से देशी रिवाल्वर व कारतूस मिला। उधर, सिकरारा थाने की पुलिस ने शीतलगंज रोड पर ताहिरपुर गांव भाग रहे आरोपित प्रदीप यादव निवासी अजोसी गांव को पकड़ा। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।