जाम के झाम से कराहती रही जनता

 जौनपुर। जिले के शहरी इलाके में सोमवार को जबरदस्त जाम रहा। चप्पा चप्पा जाम होने के कारण खुद जिलाधिकारी को भी रास्ता बदलकर सुबह के समय परमानतपुर ओलन्दगंज होते हुए जाना पड़ा। जौनपुर- आजमगढ़ मार्ग, जौनपुर इलाहाबाद मार्ग, जौनपुर लखनऊ मार्ग, जौनपुर- शाहगंज मार्ग सब जाम रहा। शहर में तो लोग जाम के चलेत झल्ला पड़े। पूरे शहर में कही भी यातायात नियमों का न तो कोई पालन कर रहा था और न ही कराने के लिए उतनी मात्रा में फोर्स ही नजर आयी। लोग अपने से जाम से लड़ते हुए किसी तरह जा रहे थे।

 पिछले एक सप्ताह से लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने का प्रशासन ने कोई ठोस इंतजाम नहीं किया। आलम यह था कि रुहट्टा से एक परिवार भारतीय स्टेट बैंक जाने के लिए निकला। पहले वह ओलन्दगंज के रास्ते जाने का प्रयास किया। नाकाम होने पर कालीकुत्ती होते हुए मैहरदेवी मंदिर से होते हुए पुलिस लाइन होकर जाने का प्रयास किया। आगे जाने पर देखा कि ट्रको की लाइन लगी थी। बाइक व चार पहिया वाले आगे निकलने के चक्कर में पटरियों पर खड़े थे। जिसके चलते परिवार को स्कूटी लेकर वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह के घर के सामने से होते हुए गली से होकर किसी तरह बैंक पहुंचा। सद्भावना पुल, लाइन बाजार, कचहरी रोड, किला रोड, कोतवाली मार्ग, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, पालिटेक्निक, मछलीशहर व बदलापुर पड़ाव हर स्थान पर जाम रहा। चार पहिया वालों की संख्या भी बाजार में सोमवार को खूब दिखायी दी। दो दिनों की बंदी के बाद खुले बाजार में अचानक काफी भीड़ हो गयी।

Related

news 4468855420483002631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item