गर्मी में उड़ते थे धूल, अब कीचड़ में सन गई है शहर की सड़कों हाल जानने पहुंचे गिरीश

जौनपुर। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी से पत्रकारों ने अमृत योजना के तहत सड़क खोदकर बिछाई गई पाइप लाइन बाद उत्पन्न हुई समस्या के बारे में अवगत कराया , जिसे वे गंभीरता से लेते हुए कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दिया था , प्रेस कांफ्रेस में नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश यादव भी मौजूद थे। मामूल हो कि इस विकराल समस्या को शिराज ए हिन्द डॉट कॉम और अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

अपने क्षेत्र की किरकिरी हुआ तो बुधवार को  राज्य मंत्री गिरीश यादव ने भी अब भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। शहर के तारापुर कालोनी में कार्यों का भौतिक सत्यापन किया तो खामियां ही खामियां नजर आई। मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय गुप्ता व टेक्नो क्राफ्ट कंट्रक्सन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फतेह शर्मा को हमेशा की तरह फटकार लगाई। निर्देश दिये की जिन सड़को पर सीवर लाइन पड़ चुकी हैं उनका निर्माण अधिक से अधिक टीम बनाकर शीघ्र कराया जाय । जिससे बरसात के मौसम में लोगो को असुविधा न हो। लेकिन मंत्री  की फटकार और शक्ति का अब कितना असर होगा, यह भी एक अहम सवाल है। क्योंकि पिछले दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग गर्दा गुबार झेल रहे थे । अब जब बरसात हुई तो कीचड़ में पूरी सड़क सन गई हैं। आगामी वर्ष में चुनावी डुगडुगी भी बजने वाली है। ऐसे माहौल में शहर की सड़कों की इतनी बदइंतजामी से लोगों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है। 

Related

JAUNPUR 94148053517992582

एक टिप्पणी भेजें

  1. चुनाव नजदीक देख कर ही सड़क ठीक हो जाये तो भी कुछ अच्छी बात होगी।तारापुर कॉलोनी की सड़कें ठीक करवा दीजिये गिरीश जी

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item