कैदी के मौत के बाद जेल में बवाल, छोड़े जा रहे है आशू गैस के गोले
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_47.html
जौनपुर। जिला जेल में बंद सज़ा याफ्ता कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई । कैदी की मौत की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया । कैदी के मौत की खबर मिलते ही कैदियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया , कैदियों ने जेल अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद उत्पात मचाया है , स्थिति को काबू में करने के लिए डीएम एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए है , लेकिन कैदियों द्वारा की जा रही पत्थर बाज़ी के कारण पुलिस आँसू गैस के गोले छोड़ रही है ।
रामपुर थाना क्षेत्र के बानीडीह गांव का निवासी बागीश मिश्र उर्फ सरपंच को बीते छह जनवरी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा हुआ था , जेलर ने बताया कि कल रात उसकी हालत खराब हो गई , उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया , आज उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई ।