लेखपाल की पिटाई करने वालो पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_49.html
जौनपुर। बरसठी पुलिस ने लेखपाल के साथ मारपीट व धमकी देने के मामले में छह नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसडीएम मड़ियाहूं के निर्देश पर की गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
तहरीर के मुताबिक परियत गांव के हलका लेखपाल राम शिरोमणि को गत शनिवार को सूचना मिली कि बंजर खाते की जमीन आराजी नंबर-301 पर मिट्टी पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। लेखपाल सार्वजनिक जमीन पर कब्जा रोकने गांव में पहुंचे। मौके पर बंजर खाते की जमीन पर मिट्टी पाटी जा रही थी। लेखपाल का आरोप है कि मिट्टी पाटने से मना करने पर गांव के रवि सिंह, राहुल सिंह, गगन सिंह, अनिल सिंह, विनोद सिंह व मुनीम ने एकराय होकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सरकारी कागजातों को क्षति पहुंचाई।