मदर टेरेसा फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने दिया धरना, भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_89.html
जौनपुर। मदर टेरेसा फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें मांग किया है कि मरहूम फैसल हुसैन बांगरमऊ उन्नाव के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। उनके परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दी जाए। मोहम्मद आसिफ नूह मेवात हरियाणा के सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। दलितों, आदिवासियों का रिजर्वेशन लोकसभा, विधानसभा, न्याय पालिका, नगर व ग्राम पंचायत एवं सभी नौकरियों में तीस प्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मांग की। धरने में पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, कमाल आजमी, सरदार हुसैन, मोहम्मद अनीस, दाऊद खान, मोहम्मद आसिफ, किशन कन्नौजिया, मोहम्मद अकरम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।