डकैती की योजना बनाते व लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक महिला पांच गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार ने आज अपने आफिस में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि चंदवक थाने की पुलिस मुखवीर की सूचना पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तलासी लेने पर इन आरोपियों के पास तीन अवैध तमंचा, तीन बाइक बरामद हुआ। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व हम लोगो ने एक सेमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से पचास हजार रूपये लूटा था। बदमाशो की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह पत्नी स्व0 संजय सिंह के घर से लूट का 40 हजार रूपये,एक बाइक और बैग बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस का जमकर विरोध की थी तथा एक आरोपी को बचाने की पूरा कोशिश की। महिला थानाध्यक्ष व उनकी टीम द्वारा कड़ी मशकत करके उसे गिरफ्तार किया गया।