मलबे में दबने से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_913.html
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के देहुआं गांव में बुधवार की शाम दीवार ढहने से मलबे में दब जाने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव की प्रेमा देवी अपने घर के पीछे सफाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक दीवार धराशाई हो गई। उसके मलबे में प्रेमा देवी दब गईं। स्वजन व पड़ोसियों ने मलबा हटाकर गंभीर रूप से घायल प्रेमा देवी को निकाला। उपचार के लिए भदोही के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान प्रेमा देवी ने दम तोड़ दिया। प्रेमा के पति माता प्रसाद का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका था। स्वजन गुरुवार की सुबह शव लेकर घर पहुंचे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी। इसके बावजूद राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं आई। इसे लेकर पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।