यूबीआई के एटीएम से रहस्मय परिस्थितियों में करीब 23 लाख रूपये गायब, मचा हड़कंप
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम में पैसा डालने का जिम्मा सिक्योर वैल्यू इण्डिया लिमिटेड को दिया है। इस कम्पनी के आपरेशन इंचार्ज ने बताया कि बीते 15 जून को मुझे कम्पनी के कर्मचारी शुभम सिंह व देवानंद ने बताया कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एआरटीओ के पास स्थित कमला नर्सिग होम के पास लगे यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का लॉक न खुलने के कारण सेफ डोर को इंजीनियर व उनकी टीम द्वारा काटा गया। यह कार्यवाही एटीएम की देख रेख करने वाली टीम की मौजूदगी में किया गया। पैसो का मिलान किया गया तो एटीएम से 22 लाख 72 हजार रूपये गायब मिले है, मात्र 23 हजार पांच सौ रूपये शेष बचे है। एटीएम में लास्ट लोडिंग सात मई 2021 को कम्पनी के कर्मचारी कृपाशंकर मौर्या और नीरज सिंह द्वारा किया गया है। यह खबर मिलते ही कम्पनी के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कम्पनी के आपरेशन इंचार्ज अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ 16 जून से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों का चक्कर काट रहे है।