दबंगों ने किया अवैध चकरोड निर्माण

 जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में दबंग विपक्षियों ने जमीन पर कब्जा कर अवैध चकरोड निर्माण कर लिया। उक्त मामले को लेकर पीड़ित जगदीश ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और पीएमओ कार्यालय नई दिल्ली, राज्यपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।

 पीड़ित जगदीश ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के बबूरा गांव में उनकी भूमिधरी जमीन है। जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित हुआ था। इसके बावजूद दबंग विपक्षीगण ने धन बल से पुलिस व प्रशासन की मदद से अवैध अतिक्रमण कर लिया। इसकी सूचना स्थानीय थाने व अधिकारियों को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं जगदीश के पुत्र राजेश कुमार का आरोप है कि न्यायालय एवं एडीएम के स्थगन आदेश के बावजूद दबंग विपक्षियों ने अवैध चकरोड निर्माण कर लिया। इस संबंध में लेखपाल को स्थगन आदेश दिखाया गया लेकिन लेखपाल ने आदेश लेने से मना कर दिया और बक्शा थाने पर बुलाया। जहां पहुंचने पर थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ सुने ही उल्टा वादीपक्ष को ही पीटकर बंद कर दिया। जिसके बाद विपक्षियों ने चकरोड निर्माण कर कब्जा कर लिया। पुलिस ने निर्माण होने के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पीएमओ नई दिल्ली, राज्यपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।

Related

news 4439861508719023423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item