डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के लिए किया जा रहा मंच, माइक और माला का मुक्कम इंतजाम
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_180.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को जिले में आ रहे है। वे टीडीपीजी कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दो सौ से अधिक कार्यो व परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें। उनके कार्यक्रम को लेकर मंच, माइक और माला का मुक्कम इंतजाम किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी से चलकर पौने दो बजे जौनपुर में टीडी डिग्री कालेज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां से 2.55 बजे बाबतपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह मरम्मत हुए 68 मार्गाे का लोकार्पण करेंगे। 94.3 किमी इन मार्गो की लागत 66.11 करोड़ है। वहीं 172 मार्गो का शिलान्यास करेंगे। यह 257.5 किमी मार्ग 183.07 करोड़ का है। इसके अलावा 3.98 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच लघु सेतु का भी शिलान्यास करेंगे।
इसको लेकर टीडी कालेज के हाकी के मैदान में टेंट लगा दिया गया है। जिला प्रशासन की माने तो कोविड नियमों के मानकों को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधिगण व पार्टी के कुछ पदाधिकारी ही शामिल होंगे। इनकी कुल 50 के आस-पास संख्या होगी। इसमें डीएम, एसपी व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी होंगे।