दिनदहाड़े हुई लूट के आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस के पकड़ से दूर

 जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के  भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से शनिवार को दिनदहाड़े 40 हजार रुपये लूट लेने वाले बाइक सवार बदमाशों का दूसरे दिन भी पुलिस कोई सुराग नहीं पा सकी है। थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी संदिग्धों पर पैनी नजर रखे हुए है। बाजार में जहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। 

सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी परीक्षित सिंह एसबीआइ के फ्रेंचाइजी हैं। उन्होंने पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में खुटहन रोड पर सेंटर खोल रखा है। शनिवार की दोपहर परीक्षित सिंह किसी कार्य से गए थे। सेंटर पर उनके दो कर्मचारी मौजूद थे। उसी समय पहुंचे बाइक सवार असलहाधारी दो बदमाश सेंटर से 40 हजार रुपये लूटकर सुल्तानपुर जिले की सीमा की तरफ भाग गए थे। सेंटर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। पुलिस ने पास-पड़ोस की दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है क्योंकि वे चेहरा ढके हुए थे। 

रविवार को एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने और सीओ (सिटी) जितेंद्र कुमार दुबे पूरे दिन क्षेत्र में डेरा डाले रहे। पुलिस को आशंका है कि घटना को किसी स्थानीय गिरोह के सहयोग से दूसरे जिले के बदमाशों ने अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरे नई उम्र के थे। सीओ (सिटी) का कहना है कि लुटेरों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सफलता मिल जाने की उम्मीद है।

Related

crime 2164567910920135235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item