दिनदहाड़े हुई लूट के आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस के पकड़ से दूर
सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी परीक्षित सिंह एसबीआइ के फ्रेंचाइजी हैं। उन्होंने पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में खुटहन रोड पर सेंटर खोल रखा है। शनिवार की दोपहर परीक्षित सिंह किसी कार्य से गए थे। सेंटर पर उनके दो कर्मचारी मौजूद थे। उसी समय पहुंचे बाइक सवार असलहाधारी दो बदमाश सेंटर से 40 हजार रुपये लूटकर सुल्तानपुर जिले की सीमा की तरफ भाग गए थे। सेंटर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। पुलिस ने पास-पड़ोस की दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है क्योंकि वे चेहरा ढके हुए थे।
रविवार को एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने और सीओ (सिटी) जितेंद्र कुमार दुबे पूरे दिन क्षेत्र में डेरा डाले रहे। पुलिस को आशंका है कि घटना को किसी स्थानीय गिरोह के सहयोग से दूसरे जिले के बदमाशों ने अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरे नई उम्र के थे। सीओ (सिटी) का कहना है कि लुटेरों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सफलता मिल जाने की उम्मीद है।