सभी अधिकारी निडर होकर करे काम : जिलाधिकारी

 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 45 शिकायते प्राप्त हुयी जिनमे 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो को सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापुर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतो को जल्द से जल्द, ईमानदारी एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। उन्होंने कहा की किसी के दबाव में आ कर गलत रिपोर्ट न लगाये। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को गलत काम करने के लिए कोई दबाव बना रहा है तो उसकी सूचना दें उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, सभी अधिकारी निडर होकर काम करे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस के समय पर अपने पास एक शिकायत रजिस्टर रखने के निर्देश दिया गया। उक्त रजिस्टर में शिकायतकर्ता के नाम, पता, मोबाइल नम्बर नोट करे, फिर उन लोगो से बात कर के निस्तारण की जानकारी ले और अपने-अपने विभागो के स्टॉल लगाये ताकी आने वाले शिकायतकर्ता को विभागो में चल रही योजनाओं की भी जानकारी हो। उन्होंने कहा की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी शिकायत मौके पर ही निपटाये और सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से पांच गम्भीर शिकायते चिन्हित करें और उन शिकायतों के निस्तारण हेतु तुरन्त एक टीम गठित कर उस शिकायत का निस्तारण करे।

  जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर मँगवा कर चकमार्ग के अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की जांच की। शिकायतकर्ता रामजीत यादव निवासी प्यारेपुर सहित कुल 16 शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर शिकायत की स्थिति जानी और विभागों द्वारा लगाए गये स्टालो का निरीक्षण भी किया।

                इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश सिंह, सी0ओ0सदर जितेंद्र दुबे ,पी0ओ0 डूडा अनिल वर्मा, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, सुरेश मौर्या, राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 3447461741941734518

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item