राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का निधन, जिले में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_30.html
जौनपुर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक पं0 राधे मोहन मिश्र 95 वर्ष का आज ह्दयगति रूकने के कारण मौत हो गयी। उनके निधन से शिक्षा जगत में भारी क्षति हुई है। श्री मिश्र के निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जफराबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव के निवासी राधे मोहन मिश्र अपने पूरे जीवनकाल में ग्रामीण इलाके में शिक्षा की रोशनी विखेरने का काम किया वे पूरे जीवन भर इसी कार्य में लगे है। उनकी कर्मठता को देखते हुए 1994 में राष्ट्रपति डाॅ शंकर दयाल शर्मा ने उन्हे सम्मानित किया था।
1997 में स्वर्गीय राधे मोहन मिश्र राजकीय आदर्श विद्यालय से प्रधनाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए था। रिटायर्ड होने के बाद भी वे बच्चो का तालीम देते थे।