क्रिकेटर बनने का सपना लिये मुम्बई पहुँचा जौनपुर का लाल बना अभिनेता

 जौनपुर। घर से क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुम्बई पहुँचा युवक अभिनेता बन गया। जी हां हम बात कर रहे हैं केराकत तहसील के डेडुवाना निवासी 26 वर्षीय युवक संदेश यादव की। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर डेडुवाना के किसान रमेश यादव के छोटे बेटे संदेश का सपना क्रिकेटर बनने का था। सपने को पूरा करने के लिये संदेश के पिता उसे लेकर मुम्बई गये। मुम्बई में संदेश ने माटुंगा क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट की तैयारी शुरू की। एक मैच में फील्डिंग के दौरान ग्राउंड के किनारे पड़े कंकड़ों के कंधे में धंस जाने से काफी चोट आई। इस हादसे के बाद संदेश क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने से चूक गये लेकिन हिम्मत नहीं हारी। संदेश फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने लगे। इसी दौरान संदेश को एक विज्ञापन करने का मौका मिला जिसमें उन्हें क्रिकेटर बनकर बॉलिंग करना था। ये विज्ञापन भी कोई सामान्य नहीं था इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेन्द्र सहवाग भी काम कर रहे थे। संदेश ने इस विज्ञापन को पूरा किया। 

बातचीत के दौरान संदेश ने बताया कि वीरेन्द्र सहवाग के साथ खेलने का मौका मिला ये बड़ी बात है भले ही वह विज्ञापन में ही रहा हो। संदेश का सपना अब एक सफल अभिनेता बनने का है और इसीलिए वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं। संदेश की कई वेब सीरीज कोरोना की वजह से रुकी पड़ी है जल्द ही काम शुरू होने वाला है। संदेश का कहना है कि जैसे केराकत के रहने वाले रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वैसे ही वे भी अपने घर परिवार गांव और जिले का नाम रोशन करने का काम करेंगे।

Related

JAUNPUR 2069880354797979659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item