आत्मनिर्भर बनने का हुनर सिखने के लिए महिलाओं दिख रहा है उत्साह
रविवार को राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मंशानुसार एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षत्व में महिला अध्ययन केंद्र द्वारा विकासखण्ड महराजगंज के डेल्हूपुर-केवटली गांव की महिलाओं को आने वाले त्योहार रक्षाबंधन के अवसर के लिए राखी बनाने का प्रशिक्षण प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री मौर्य एवं शिखा मौर्य द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में भावना एवं आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी, आने वाले राखी के त्योहार को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह भी दिखा। प्रशिक्षण के उपरांत में डॉ.राकेश कुमार यादव ने प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका यह योगदान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

