निषाद समाज की पदयात्रा को पुलिस ने रोका , हुई नोकझोंक

 जौनपुर।सर्वदलीय निषाद, कश्यप यूनियन के बैनर तले निषाद समाज की पदयात्रा युवा नेता कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में मथुरा से प्रारंभ होकर आगरा, फिरोजाबाद, ईटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही होते हुए आज जौनपुर पहुँची। 


यात्रा का  उद्देश्य निषाद बिंद समाज को अनुसूचित जाति आरक्षण दिलाना है। जिले में पदयात्रा की शुरुआत सद्भावना पुल से हुई । पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को बल पूर्वक यात्रा को रोका गया। जिसके बाद निषाद कश्यप बिंद सड़क जाम कर धरना दे दिया। विशाल जुलूस के साथ अम्बेडकर तिराहे पर सभा को संबोधित करते हुए कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षण को लेकर निषाद कश्यप मछुआरा समाज लंबे समय से आंदोलनरत है। भाजपा का 4 वर्ष से ज्यादा समय बीत गया। सरकार आरक्षण देने में आनाकानी कर रही हैं।
 प्रदेश सचिव धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि योगी सरकार द्वारा समाज को आरक्षण देने की घोषणा करने के पश्चात भी जमीनी स्तर पर कोई अमल होता । लगता है कि सरकार की मंशा आरक्षण को मूर्त रूप देने की नही है। 
निषाद समाज के नेताओ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नही मानी गई तो निषाद बिंद समाज आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में पूरी ताकत झोंक देगा।
इस मौके पर  पुष्पेंद्र निषाद, प्रभाकर निषाद, प्रमोद निषाद, अपलेश्वर निषाद, इंद्रजीत निषाद, संजय नाथ निषाद, शिवम नाविक, विश्वजीत, रितेश बिंद, नेहाल निषाद, प्रेमदेवी, नंदलाल, सूरज चौधरी, भवनेश, डेविड चौधरी, जिलाजीत निषाद, मिंटू निषाद, रामचंद्र बिंद, भानु निषाद, सुरेंद्र बिंद उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 7825784685200339462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item