पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने से भड़के समिति के सदस्य
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_445.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की प्रतिनिहित विधायन समिति की द्वितीय उपसमिति द्वारा तहसील बदलापुर के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समिति के द्वारा विस्तार से वरासत तथा धारा 24 के अंतर्गत की गई पत्थरगड्डी की कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि जिन लोगों का वरासत होने से रह गया है, जल्द से जल्द उनका भी वरासत करा दिया जाए। समिति के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, शौचालय की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि पात्र लोगों को आवास एवं शौचालय का लाभ दिलवाया जाए। समिति के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया गया है एक कमेटी बनाकर गौशालाओं की स्थिति की जांच की जाए। विधानसभा बदलापुर के ग़ैरवाह एवं इब्राहिमपुर में पुल निर्माण कार्य शुरू ना होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। नहरों में 02 दिन के भीतर पानी पहुचाना सुनिश्चित करे। समिति के द्वारा विधानसभा बदलापुर की रामनगर (राउपुर) में कैंप लगाकर पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। समिति के द्वारा जल निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि गांव में पानी की जांच की जाए। समिति के द्वारा निर्देशित किया गया कि जितने लोगो को मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है उसकी सूची विधायक बदलापुर को दी जाए ताकि सत्यापन कराया जाए। समिति के द्वारा विस्तार से कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा, विधवा दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी। सभापति डॉ अरुण कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी कमियां समीक्षा बैठक में सामने आयी है, उन्हे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समिति को आश्वस्त कराया कि दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही कर सूचित की जाएगी।
उसके बाद विकासखंड महाराजगंज के पूरागंभीरशाह पुर में चौपाल लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानी। समिति के द्वारा विस्तार से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास एवं शौचालय के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लोगों को आवास एवं शौचालय बनवा दिया जाए। गांव में एक सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु भी निर्देश दिया। निर्माणाधीन पंचायत भवन और आंगनवाड़ी भवन के कार्य को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा गया। समिति के द्वारा गांव में ही मनरेगा पार्क बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सदस्य अगयश राम सरन वर्मा. सदस्य वीर विक्रम सिंह, सदस्य पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।