शिराज़े हिन्द डॉट कॉम जनपद वासियों का एक पसंदीदा पोर्टल है : प्रीति श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_478.html
जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल शिराज़े हिन्द डॉट कॉम को आठवीं वर्षगांठ पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं आठ वर्ष एक युग है जिसमें इस न्यूज़ पोर्टल ने पत्रकारिता एवं प्रकाशन के पन्नो पर एक उद्देश्य पूर्ण और सत्य प्रतिबिंब को दर्शाया है। मैं इस पोर्टल की नियमित पाठक एवं मुक्त कंठ प्रशंसक हूँ। हमारे जनपद के लिए विगत आठ वर्षों से यह पोर्टल news बनाने में लगा हुआ है शिराज़े हिन्द डॉट कॉम सभी जनपद वासियों का एक पसंदीदा पोर्टल है इस न्यूज़ पोर्टल में जो खासियत है वो यह कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं समस्याओं सहित क्षेत्र में सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों और समस्याओं को उठाया और कवर किया जाता है , नियमित रूप से अनेक समस्याओं और संभावनाओं के बारे में लिखा जाता है समाचार पोर्टल पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक मुद्दों पर जो सामग्री प्रस्तुत की जाती है वह निसंदेह प्रशंसनीय है । आपके कवरेज जनता के लिए उपयोगी और प्रासंगिक जानकारी से भरे होते हैं तथा जनपद में क्या हो रहा है लोग कैसे रहते हैं, अधिकारी क्या कर रहे हैं करंट न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़ इन सबको उद्देश्य पूर्ण तरीके से और व्यवस्थित तरीके से बताने के लिए मैं आपको बहुत ही धन्यवाद देना चाहती हूँ। मैं एक बार पुनः जोर देकर कहना चाहती हूं कि न्यूज़ पोर्टल पर आपका काम अत्यंत उपयोगी और महत्वपूर्ण है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह पोर्टल आने वाले वर्षों में और सफलतापूर्वक अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिये प्रयत्नशील रहेगा मैं शिराज़े हिन्द डॉट कॉम को उसकी पेशेवर सफलता, सफल परियोजनाओं की समृद्धि और कल्याण के लिए कामना करती हूं।
यह पोर्टल सफलता के नित नए कीर्तिमान स्थापित करें।
शुभकामनाओं सहित
प्रीति श्रीवास्तव
शिक्षक (बक्शा ब्लॉक)
जिला उपाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ
जनपद जौनपुर