जिला पंचायत के इतिहास में तीसरी निर्दलीय अध्यक्ष बनी श्रीकला धनंजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_50.html
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह समाजवादी पार्टी के किले में सेध लगाते हुए इस कुर्शी पर कब्जा कर ली है।
जिला पंचायत का इतिहास बताता है कि श्रीकला तीसरी अध्यक्ष बनी है जिन्होने ने निर्दलीय चुनाव लड़कर इस कुर्शी को हासिल किया है।
सबसे पहले इस सीट पर निर्दल प्रत्याशी राम लगन सिंह ने 1974 में कांग्रेस प्रत्याशी कमला सिंह को हराकर जीते थे उसके बाद 1989 में कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह कांग्रेस के तेजबहादुर सिंह को शिकस्त देकर जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गये थे।