अन्न महोत्सव को सफल बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियो को दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_547.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 05 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले अन्न महोत्सव का सफल आयोजन कराने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत देश के चयनित जनपदों में उपस्थित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री द्वारा संवाद किया जाएगा। इसी संदर्भ में जनपद में अन्न महोत्सव का सफल आयोजन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके अंतर्गत सूचना विभाग को निर्देशित किया गया कि इसका प्रचार-प्रसार कराने का कार्य करें और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अन्न महोत्सव के आयोजन के पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करा ली जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्य और विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय और समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।