विश्वविद्यालय में होगी पोषक आहार बनाने की प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_56.html
जौनपुर। किशोरियों व महिलाओं की प्रतिभाओं को तरासने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत पोषक आहार बनाने की प्रतियोगिता 12 जुलाई को कराया जायेगा।
महिला अध्ययन केन्द्र की प्रभारी डाॅ जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के मंशानुसार व कुलपति निर्मला एस मौर्या के निर्देशन में 12 जुलाई को दिन में 11 बजे से कोविड-19 का नियमों का पालन करते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कोविड-19 को देखते हुए घर से किशोरियों के लिए पोषक आहार,गर्भवती महिलाओं के पोषक आहार,कुपोषित बच्चो के लिए पोषक आहार, मधुमेह रोगियों के लिए पोषक आहार, और कोविड-19 को देखते हुए पोषक आहार बनाकर लाना है।
प्रतिभागियों के लिए प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार से कुलपति के हांथों पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभाग करने हेतु 7905398229 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।