सावधान ! मोबाइल फोन पर अधिक बात करने से फट सकता है कान का पर्दा
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_565.html
जौनपुर। मोबाइल फोन से अधिक बात करने से आपके कान के पर्दे खराब हो सकता है, कान की हड्डियां कमजोर हो जायेगी। इस लिए आप लोग कम से कम मोबाइल फोन से बाते करें। इसका उदाहरण देखने को मिला है नगर के प्रतिष्ठित मां जयंती टूर एण्ड ट्रेवेल्स संचालक बबलू दुबे का।
श्री दुबे अपने व्यापार के सिलसिले में हमेशा मोबाइल से फोन से बात किया करते थे। उन्होने व्यापार के चक्कर में कभी इस तरफ ध्यान ही नही दिया जिसके कारण उनके कान का पर्दा खराब हो गया और हड्डियों में इंफेंक्शन हो गया। हालत खराब होने पर उन्होने बीएचयू वाराणसी में जांच कराया। डाक्टर राजेश कुमार ने आज उनके कान का आपरेशन किया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बतायी जा रहा है।
इसकी जानकारी खुद बबलू दुबे ने अपने फेसबुक पर देते हुए सभी लोगो से अनुरोध किया है कि आप लोग केवल अति आवश्यक बाते ही फोन पर करें।