हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_66.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुन्द गांव स्थित फोरलेन बाईपास पर शनिवार की देर रात एक बाइक पर सवार तीन युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी रवि रजक (22) पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र को शनिवार की रात 11 बजे सर्प ने डंस लिया था। जिसे बाइक पर बैठाकर गांव के ही आकाश रजक (20) पुत्र सुभाष और सचिन यादव (26) निवासी ग्राम साढापुर थाना कादीपुर (सुल्तानपुर) इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जा रहे थे।
रात 12 बजे जैसे ही वे पूरा पूरामुकुन्द गांव के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे सचिन यादव की मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल रवि रजक और विकास रजक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गई। जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विकास रजक की मौत हो गई। जबकि जिला अस्पताल से रवि रजक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां पर रविवार की सुबह 5 बजे बजे मौत हो गई।