चार पहिया सवार बदमाशों ने लूटा बाइक और सोना
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_83.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थानीय गोमती नदी पुल पर शनिवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर युवक से बाइक, नकदी व सोने की चेन लूट ली। पुलिस घंटों मशक्कत करने के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं पा सकी।
पड़ोसी जिले गाजीपुर के नायकडीह गांव निवासी अभय सिंह वाराणसी से बाइक से घर जा रहे थे। करीब 11.30 बजे गोमती पुल पर पहुंचते ही इंडिगो कार सवार तीन व बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। अभय सिंह को पिस्टल सटाकर शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए आतंकित कर उनकी पर्स में रखे छह हजार रुपये, गले से सोने की चेन व बाइक लूटकर भाग गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। अभय सिंह ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व पीआरवी टीम कार का रंग, बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद घेराबंदी कर घंटों भागदौड़ करती रही, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं पा सकी। सरेराह लूट की इस घटना से लोग सहम उठे हैं।