केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से विभाग का हुआ बंटाधार : सुरेश चंद यादव
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_862.html
जौनपुर।
भारत सरकार निगम लिमिटेड एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल किया। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आंदोलन के जिला संयोजक व संगठन के जिला सचिव सुरेश चंद्र यादव ने मांग किया कि
ने मांग किया कि बीएसएनएल में सीधी भर्ती वाले कर्मचारियों को 30% अधिवर्षता लागू करके उन्हें इसका लाभ दिया जाए। मोबाइल उपकरण की खरीद में बीएसएनएल के साथ किए जाने वाले भेदभाव को पूरी तरह से बंद किया जाए।
बीएसएनएल कर्मचारियों के हितों और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए।
जिला सचिव सुरेश चंद यादव ने मांग किया कि केंद्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा बीएसएनएल को तत्काल ₹39 करोड़ बकाया भुगतान कर देना चाहिए।
संगठन के अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते बीएसएल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
सरकार की इस तानाशाही नीति के विरोध में प्रदेश के सभी कर्मचारी आज के दिन भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति का कर्मचारी हमेशा विरोध करते रहेंगे। भले ही उन्हें इसके लिए कितनी भी प्रताड़ना झेलनी पड़े।
भूख हड़ताल कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लोचन यादव और संचालन सुरेश चंद यादव ने किया।
इस मौके पर सुरेंद्र गौतम, अनिल कुमार, सूर्यनाथ यादव, यस यस यादव , मदन मोहन राय, गुरुदेव मौर्य, सरोज कुमार, बृजेश यादव, राजेश कुमार, राम जग, संतोष कुमार, शीला यादव, उषा राय समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सुरेश चंद यादव ने उपस्थित सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया ।