लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराज हुए डीएम
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_911.html
जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में बुधवार को की। इसमें व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, स्टांप, विद्युत, नगरपालिका व नगर पंचायतों की ओर से लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक वसूली कर लक्ष्य पूरा करें। जफराबाद व केराकत नगर पंचायत में कम वसूली हुई थी, जिसे बढ़ाने को कहा। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अपने तहसील के दस से ज्यादा शिकायत वाले हल्कों को चिह्नित कर शिकायतों का निस्तारण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि एक ही हल्के में तीन साल से ज्यादा समय से नियुक्त लेखपालों को बदलकर तीन दिन के भीतर सूचित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पांच वर्षों से अधिक भूमि विवाद के लंबित मामलों को रणनीति बनाकर निस्तारित कराने को लेकर भी निर्देशित किया। साथ ही वसूली होने पर उसे आनलाइन फीड कराने को भी कहा।