मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए भरे ऑन लाइन फॉर्म
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_921.html
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी जौनपुर अभय कुमार द्वारा अवगत कराया गया है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कि सभी श्रेणियों के फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं जैसे बालिका के जन्म के उपरांत रु. 2000, बालिका के 01 वर्ष के टीकाकरण के बाद रु. 1000, बालिका के कक्षा प्रथम में प्रवेश के बाद रु. 2000, बालिका के कक्षा 06 में प्रवेश के बाद रु.2000, कक्षा 09 में प्रवेश के बाद रु. 3000, हाईस्कूल के उपरांत 2 वर्ष से ऊपर का डिप्लोमा करने या इंटरमीडिएट के बाद स्नातक या उसके समकक्ष में नामांकन कराने या 2 वर्ष से ऊपर के डिप्लोमा पर रु. 5000 की धनराशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की वेबसाइट से फार्म ऑनलाइन किया जा रहा है। पात्र लाभार्थी जिनके परिवार में दो बच्चें हो वह लोग तत्काल ऑनलाइन फार्म आवेदन कर सकते है, जिससे जांच उपरांत पात्र लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित की जायेगी।