पुलिस ने लेबर को मारपीट कर किया घायल

 गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर कस्बे में एक आरओ वाटर सप्लाई करने वाली गाड़ी से यूपी 112 पुलिस द्वारा जबरन पानी का बाटला ले लेने पर लेबर द्वारा मना किए जाने पर गुस्साए पुलिस वालो ने लेबर को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। आरओ वाटर कंपनी के मालिक ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। 

आजमगढ़ जनपद के जिवली सकरामऊ गांव स्थित उत्पल राय उर्फ रंगोली का रंगोली आरओ वाटर सप्लाई नाम से फर्म है तथा कस्बे में उनकी गाड़ी पानी की सप्लाई देती है। रोज की भांति शुक्रवार को मैजिक गाड़ी पर पानी लेकर उनका लेबर शिवा गौतम कस्बे में लोगों को पानी देने गया था। आरोप है कि मीनारा मस्जिद के पास डायल यूपी 112की गाड़ी संख्या यूपी 32 2339 आकर रुकी तथा लेबर से उन्होंने अपने बोतल में पानी मांगा जिस पर लेबर ने पानी दे दिया। पानी लेने के बाद गाड़ी पर तैनात पुलिसवालों ने पानी का एक 25 लीटर का बाटला उतार कर जबरन अपनी गाड़ी में रख लिया और जाने लगे। जब शिवा ने ऐसा करने से मना किया तो पुलिस वालों ने उसे मां बहन की गाली देते हुए लात घूंसों से बुरी तरह से पीट दिया। शिवा ने अपने मालिक उत्पल राय रंगोली को मामले से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है पुलिस की इस मनमानी हरकत से कस्बे वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Related

BURNING NEWS 6141438342561187403

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item