तीन लाख रुपये व हजारों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए चोर

 जौनपुर। चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। बुधवार की रात चोरों ने मछलीशहर कोतवाली के चोरहा गांव में घर और गुरुवार की दोपहर चंदवक थाना क्षेत्र के तरांव मोड़ स्थित क्लीनिक से तीन लाख रुपये व हजारों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बरईपार प्रतिनिधि के अनुसार: चोरहा निवासी अनरसा व्यवसायी रतन कुमार गुप्त और उनके स्वजन बुधवार की रात भोजन कर अपने निर्माणाधीन मकान के अगले कमरे में सो गए। रात में किसी समय पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर नकदी व सामान समेट कर चलते बने। गुरुवार की सुबह स्वजन जागे तो चोरी का पता चला। रतन गुप्त की तहरीर के मुताबिक चोर आलमारी में चीनी, चावल, तेल आदि खरीदने के लिए रखे गए 2.40 लाख रुपये नकद व करीब 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण उठा ले गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

Related

news 3228844802997273856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item