तीन लाख रुपये व हजारों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_986.html
जौनपुर। चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। बुधवार की रात चोरों ने मछलीशहर कोतवाली के चोरहा गांव में घर और गुरुवार की दोपहर चंदवक थाना क्षेत्र के तरांव मोड़ स्थित क्लीनिक से तीन लाख रुपये व हजारों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बरईपार प्रतिनिधि के अनुसार: चोरहा निवासी अनरसा व्यवसायी रतन कुमार गुप्त और उनके स्वजन बुधवार की रात भोजन कर अपने निर्माणाधीन मकान के अगले कमरे में सो गए। रात में किसी समय पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर नकदी व सामान समेट कर चलते बने। गुरुवार की सुबह स्वजन जागे तो चोरी का पता चला। रतन गुप्त की तहरीर के मुताबिक चोर आलमारी में चीनी, चावल, तेल आदि खरीदने के लिए रखे गए 2.40 लाख रुपये नकद व करीब 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण उठा ले गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की तहकीकात की जा रही है।