मूल्यांकन ने पकड़ा जोर, 150 से अधिक परीक्षक हुए शामिल

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन भवन में 9 अगस्त से शुरू हुए मूल्यांकन ने जोर पकड़ लिया है। इसमें बुधवार को 150 से अधिक परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। 

मूल्यांकन समन्वयक डॉ. संदीप कुमार सिंह ने बताया की कुल 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है जिसमें गृह विज्ञान, समाज शास्त्र और भूगोल की कापियां बहुत ही अधिक है। गृह विज्ञान का मूल्यांकन आज से शुरू हो गया जिसमें 87000 कापियों का मूल्यांकन होना है । अन्य विषयों में समाज शास्त्र 17 अगस्त और भूगोल 22 अगस्त से शुरू होगा। परीक्षकों को आवश्यक प्रपत्र, अप्रूवल और बैंक स्टेटमेंट जरूर लाना है तभी उन्हें मूल्यांकन की अनुमति दी जाएगी। मूल्यांकन में सह समन्वयक डॉ रसिकेश , डॉ अरविंद कुमार सिंह व डॉ प्रशांत त्रिवेदी उपस्थित रहे । डॉ. रसिकेश ने बताया कि मूल्यांकन में कोविड 19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और उनके ओएसडी के एस तोमर समय समय पर निरीक्षण कर रहे हैं । परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने भी मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और समस्त व्यवस्था देखी।

Related

news 1635201278320584802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item