बीकॉम एवं एमकॉम के मौखिकी अंक 20 तक भेजें : परीक्षा नियंत्रक
https://www.shirazehind.com/2021/08/20_17.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य संकाय का मौखिकी अंक कुछ महाविद्यालयों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त होने को है । शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित समय पर परीक्षाफल घोषित करना है । विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कहा कि बीकॉम एमकॉम में जिन महाविद्यालयों ने मौखिक अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराए हैं वह 20 अगस्त तक दो प्रतियों में भेज दें।