केंद्रीय मूल्यांकन में कई विषयों की तिथियां हुई जारी

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन 2021 के कला वर्ग के समन्वयक डॉ संदीप कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों के विषयवार तिथियों को परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह के आदेश के बाद आज जारी कर दिया। अर्थशास्त्र, भूगर्भ का मूल्यांकन 28 अगस्त को, शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य व खेल 29 अगस्त , उर्दू,अरबी व फारसी का 30 अगस्त को , इतिहास , प्राचीन इतिहास व मनोविज्ञान का 31 अगस्त को तथा राजनीति शास्त्र का 2 सितंबर 2021 से प्रारम्भ होगा।

 समन्वयक डॉ संदीप सिंह ने बताया की पूर्व में सैन्य विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान ,समाज शास्त्र , संगीत, गायन व वादन आदि विषयों का मूल्यांकन सम्पन्न हो चुका है। परीक्षा परिणाम प्रक्रियाधीन है। सह समन्वयक डॉ अरविंद कुमार सिंह व डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने बताया की सभी सम्मानित शिक्षक अपने अनुमोदन पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र , 6 महीने वेतन का बैंक स्टेटमेंट जरूर लाएं ताकि उनसे मूल्यांकन कार्य कराया जा सके इनके अभाव में मूल्यांकन करना सम्भव नहीं होगा।समन्वयक डॉ संदीप कुमार सिंह व डॉ रसिकेश ने भूगोल विषय के लगभग 260 परीक्षकों को मूल्यांकन से सम्बंधित फीडबैक लिया जिससे अगली बार इन कमियों को दूर करके मूल्यांकन व्यवस्था को और सुदृढ किया जा सके। मूल्यांकन व्यवस्था में सह समन्वयक श्री दीप प्रकाश ,  अंकुश गौरव व  सुबोध कुमार ओ एम आर शीट में परीक्षकों की त्रुटियों को लगातार सही करा रहे हैं। मूल्यांकन व्यवस्था को एस बी सिंह व परीक्षकों के यात्रा भत्ता आदि के प्रपत्र  संतोष उपाध्याय की देख रेख में सम्पन्न कराया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में मूल्यांकन नए भवन में कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण समय समय पर कुलपति के अलावा परीक्षा नियंत्रक  वी एन सिंह व सहायक कुलसचिव द्वय  अमृत लाल व बबिता  द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय शासन की मंशा के अनुसार जल्द से जल्द मूल्यांकन करा के परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रयासरत है।

Related

j 2812277049804286741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item