जिला योजना समिति के चुनाव के लिए तिथि जारी
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_123.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निर्धारित संख्या में सदस्य/सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है। जिला पंचायत सदस्यों में से अनारक्षित 10, अनारक्षित महिला 05, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 03 है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा उक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी एतदद्वारा सार्वजनिक नोटिस देता हूं।
नाम निर्देशन पत्र जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 27 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक दिए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 27 अगस्त 2021 को अपराह्न 4.00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है, तो वह 31 अगस्त 2021 को स्वयं उपस्थित होकर पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक वापस ले सकता है। यह निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान 03 सितंबर 2021 पूर्वान्ह 8.00 बजे से अपराह्न 3.00 के मध्य होगा। मतगणना 03 सितंबर 2021 को अपराह्न 3.00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।