जानिए क्यो होने लगी पुलिस तारीफ, सोशल मीडिया पर सुर्खियों में खाकी वर्दी
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_286.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के एक निर्णय ने आज खाकी के रंग को और गहरा कर दिया। पूरे जिले भर में पुलिस की पीठ थपथपायी जा रही है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुर्खियां बटोरने लगी। हर कोई पुलिस की जमकर तारीफ कर रहा है।
बीते नौ अगस्त को बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार में दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशो ने कैश वैन को लूटने का प्रयास किया विरोध करने पर गार्ड रामअवध चौबे की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने 14 घंटे के भीतर गार्ड के हत्यारे को सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में इंकाउंटर में मार गिराया। पुलिस की इस सफलता से खुश होकर अपर मुख्य सचिव गृह ने इस आपरेशन में शामिल पुलिस टीम को एक लाख रूपये इनाम दिया।
एसपी अजय कुमार साहनी ने इस इनाम को जान गवाने वाले गार्ड के पत्नी और बच्चे को आज पुलिस लाइन में सौप दिया । यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो जमकर वाहवाही मिलने लगी है। हर कोई टिपणी में पुलिस तारीफ ही लिख रहा है।
वाह,इसे कहते है मर्दो वाली बात।पहले आतंक खत्म किया अब दिल जीतने बात की।सलाम है साहनी साहब आपको और आपकी फ़ोर्स को।
जवाब देंहटाएंपुलिस अधीक्षक ने जनता का दिल जीत लिया सर आप बधाई के पात्र है। विनय सिंह
जवाब देंहटाएं