सामाजिक संस्थाओं ने लगाया टीकाकरण शिविर

 जौनपुर। इमामबाड़ा मरकजी कल्लू मरहूम मखदूम शाह अढहन में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग प्रबंध कमेटी, तनजीमे अजा ए हुसैन, अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढहन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना महफुजुल हसन खां ने फीता काटकर किया। मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि वैक्सीनेशन इस वक्त की जरूरत है। अगर हमें भविष्य में इस महामारी से बचना है तो वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाना होगा। डा. कमर अब्बास ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में जौनपुर उत्तर प्रदेश के अग्रणी शहरों में से एक है। हुसैनी फोरम के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये वैक्सीनेशन अभियान जरूरी है। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने कहा कि शिया जामा मस्जिद कमेटी, तनजीमे अजा ए हुसैन, अंजुमन जाफरी द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जागरूकता अभियान है। इमामबाड़ा मरकजी कल्लू मरहूम के मुतवल्ली शौकत अली खान मुन्ना अकेला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद असलम नकवी ने किया। शिविर में लगभग 200 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद अकाशा सिद्दीकी, अब्बास हुसैन एहसास, वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद मसूद मेंहदी, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के महामंत्री आनंद मिश्र एडवोकेट, डा. आनंद प्रकाश, तहसीन शाहिद, डा. तकवीम हैदर राहिल, मौलाना सैय्यद नजफ अली, सकलैन अहमद खां, शुएबू जैदी, मोहम्मद नासिर रजा, अहमर, अली औन, आसिफ आब्दी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 437937707427177572

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item