मोहम्मद हसन कालेज के कबड्डी टीम ने मारी बाज़ी , हॉकी में रही उप विजेता
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_354.html
जौनपुर। मेजर ध्यानचंद की जयंती (खेल दिवस) के अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विद्यालय की हाकी एवं कबड्डी की टीम ने इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें कबड्डी में विजेता एवं हॉकी में उप विजेता रही। इस अवसर पे विद्यालय के खेल शिक्षक मो. आजम, रुस्दी, किरमानी ,बास्केट बॉल कोच रहमतुल्लाह आदि उपस्थित रहे।