पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_403.html
जौनपुर। बरसठी थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ किया है। यह गिरोह ग्रामीण इलाके में भोली भाली जनता को बहला फुसलाकर चार सौ रूपये लेकर कुटरचित आधार कार्ड बनाता था। पुलिस ने मौके से चार जालसाजों समेत कई उपकरण बरामद किया है।
बरसठी के थानाध्यक्ष को मुखवीर से सूचना मिला कि कुछ जालसाज कान्हपुर गांव में चार-चार सौ लेकर फर्जी आधार कार्ड बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वहां पर आधार कार्ड बना रहे निलेश बिन्द पुत्र विजय बहादुर, सुरेन्द्र बिन्द पुत्र रामसजीवन, योगेश शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा, विकास बिन्द पुत्र राम आशीष बिन्द द्वारा मिले। उनके पास से प्रिन्टर, लेमिनेशन मशीन आधार कार्ड बनाने हेतु कागज इत्यादि समान बरामद किया गया।